
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान बैरक, भोजनालय, हॉस्पिटल आदि का डीएम व एसपी सिटी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कारागार में निरुद्ध बन्दियों की मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, इस दौरान अधिकारियों द्वारा बच्चों को बिस्किट, टॉफी आदि वितरित किये गये, बिस्किट पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी, जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक शलेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे, आपको बता दें कि बिजनौर डीएम व एसपी द्वारा कारागार का अक्सर निरीक्षण कर जायजा लिया जाता है उसी के साथ डीएम व एसपी सिटी ने निरीक्षण कर निरुद्ध बन्दियों की मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।