
जनपद बिजनौर में एक बार फिर चला बाबा का बुल्डोजर, बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देष पर अवैध कॉलोनियो पर बुल्डोजर चलने की कार्यवाही लगातार जा रही है, मामला हल्दौर थाना के श्री राम दर्षन नगर कॉलोनी का है, जहां आवासीय कॉलोनी में नक्शा पास से अलग कॉलोनी में अवैध निर्माण किया गया था, अपर मुख्य अधिकारी ने अवैध कॉलोनी पर बाबा का बुलडोजर चलवाया साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी अगर कोई भी अवैध कालोनी या कोई अवैध निर्माण किया गया तो इस तरह की कार्यवाही होती रहेगी।