
ग्राम पंचायतों मे उपलब्ध संसाधनों, अवस्थापन सुविधाओं एवं तकनीकी व्यवस्थाओं से संबंधित कराये जा रहे सर्वे के सत्यापन हेतु पंचायत सहायकों की बैठक विकास खंड अल्हैपुर धामपुर के डबाकरा हॉल मेें बुलाई गई, जिसमें विकास खंड 97 पंचायत सहायकों ने भाग लिया, खंड विकास अधिकारी अखिलेष कुमार, व एडीओ पंचायत अनिल कुमार द्वारा ग्राम पंचायतवार सर्वे की समीक्षा की गई, खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी पंचायत सहायकों से सर्वे कार्याे को एक्सल षीट पर तीन दिनों के अंदर फीड कर विकास खंड मेें जमा करने के निर्देष पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को दिये गये, बैठक मेेंल सचिव हिमांषू चौहान, दिव्यांषू चौहान, मीनाक्षी चौहान, मोनिका, योगराज, पुश्पेंद्र, नेहा, आंचल, काजल, पूजा, विधि, साक्षी, जावेद, परवेंद्र सिंह सहित सचिव एवं पंचायत सहायक उपस्थित रहे।