बिजनौर के चांदपुर चुंगी स्थित रहमत कॉलोनी डॉक्टर फारुक उल हसन मेमोरियल पब्लिक क्लीनिक भवन में स्थित पब्लिक प्ले स्कूल में ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ग्रीटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी, ईद उल फितर पर ग्रीटिंग प्रतियोगिता में सारा नसीम को प्रथम, तौबा कासिम, अरहान कासिम को द्वितीय, अयाज रहमान को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया, स्कूल की संस्थापक डॉक्टर इरम नूर ने प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित किया, इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी, पब्लिक प्ले स्कूल की संस्थापिका डॉक्टर इरम नूर ने इस मौके पर कहा कि बच्चों को खेलकूद के साथ अक्षर ज्ञान भी सिखाया जाता है, इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास पूर्ण रूप से होता है, इस अवसर पर शाइस्ता परवीन, शबाना परवीन, नसरीन, सना खान, शबाना आदि मौजूद रहे|