
दामाद और सास ससुर व साले के बीच जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में किसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े और मारपीट से अस्पताल में हड़कंप मच गया, वही झगड़े की सूचना पाकर अस्पताल पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को अस्पताल से बाहर निकाला गया, साथ ही सीएमएस द्वारा दोनों पक्षो को अस्पताल की परिधि से खदेड़ कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया, आरोप है कि मां बात अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी को देखने आए थे कि तभी उनके दामाद ने उनसे घरेलू बात को लेकर झगड़ा कर लिया और मारपीट पर उतारू हो गया, अस्पताल के मेडिकल वार्ड में हुए झगड़े में शोर शराबे से अस्पताल में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची अस्पताल पुलिस ने दोनों पक्षों को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन इस दौरान वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।