
स्योहारा थाना क्षेत्र मे एक विवाहिता को दहेज लोभियों द्वारा जान से मारने का मामला सामने आया है, जिसके बाद मृतका के परिजनों में भी कोहराम मच गया, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है, पूरा मामला थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव का है, जहां ससुरालियों द्वारा ही विवाहिता को फांसी लगाकर मार दिया गया, बता दें कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के पीपलसाना निवासी महिला की शादी एक साल पहले ही शरीफपुर में हुई थी, तभी से ही ससुराल वाले महिला से दहेज की मांग करते थे और मांग पूरी न होने पर महिला को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया, इस मामले के बाद क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया, मृतका की परिजनों में भी कोहराम मच गया, मृतका के ससुराल वाले भी फरार बताये जा रहे है, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है|