
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 17 अभियुक्तों को सट्टे के कुल 20 हजार 780 रुपये, सट्टे में प्रयुक्त सामान सहित गिरफ्तार किया गया, बता दें कि कोतवाली शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहल्ला चाहशीरी में सटोरियों द्वारा सट्टा खेला जा रहा है, इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर मौके से 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने पकड़े गए सभी सटोरियों के खिलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, आपको बता दें कि पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में सटोरियों द्वारा सट्टे खेलने की सूचना मिल रही थी इससे पहले भी पुलिस कई सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है वंही आज शहर कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।