
जिला बिजनौर के कोतवाली ब्लॉक के काम्पोजाइट स्कूल सैदपुरी माहीचंद में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोशित किया गया, सभी बच्चो रिजल्ट के साथ उपहार भी भेंट किये गये, विद्यालय में प्रथम स्थान कक्षा एक से हिमांक, कक्षा दो से उज्जवल, कक्षा तीन से हिमानी, कक्षा चार से सिमरन, कक्षा पांच से सोफिया, कक्षा छ से कार्तिक, कक्षा सात से आषीश, कक्षा आठ से चंचल ने प्राप्त किया, मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कोतवाली इंद्रजीत सिंह रहे, इस दौरान मुकेश कुमार, रंजना रानी, गिन्नी सिंह, मोनिका, यशवीर , संजीव कुमार, ब्रहम्पाल, रीता, अमित कुमार एवं मौहम्मद अहमद आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।