
बिजनौर में राम नवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, राम नवमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, राधा कृष्ण, माता काली, भगवान राम के वेश भूषा में झाकियां निकाली गई, सुरक्षा के लिहाज से झांकियों के साथ भारी फोर्स भी तैनात रहा, धार्मिक गीतों की धुन पर कलाकारों ने समा बांध दिया, साथ ही भूतो की बारात भी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही, बिजनौर के रामलीला मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा मुख्य बाजार से होती हुई सिविल लाइंस से रामलीला मैदान पर जाकर सम्पन्न हुई, झांकियों में राधा कृष्ण, भगत सिंह, माता काली, शिव पार्वती, हनुमान, भूत बारात जैसी कई झांकियों षामिल रही।