स्योहारा के आरएसपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा के दिशा निर्देशन एवं नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत एक जागरूकता अभियान चलाया तथा नशा विरोधी शपथ ग्रहण की जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशा के प्रति जागरूक करना रहा, बता दें कि जिस प्रकार युवा पीढ़ी नशे की लत की और अग्रसर हो रही है वह एक चिंता का विषय है, तमाम कोशिशो के बाद भी युवा पीढ़ी इस लत को नहीं छोड़ पा रहे हैं, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने कहा कि इसके लिए सरकार को और अधिक कड़े कानून बनाने चाहिए इसके साथ-साथ परिवार पर भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह युवा पीढ़ी को ठीक तरीके से सही दिशा दिखाएं जिससे वे इस नशे की लत में ना पड सके उन्होंने कहा कि 26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है उधर स्काउट गाइड प्रभारी रामसेवक एवं वरिष्ठ जीव विज्ञान अध्यापक रोटेरियन कांता प्रसाद पुष्पक ने कहा नशा समाज को दीमक की तरह खत्म कर रहा है हमारे युवा पीढ़ी हर कार्य में सक्षम है पर कहीं ना कहीं ड्रग्स का नशा उन्हें इन कार्यों को करने में व्यवधान डाल रहा है, इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा,रघुवीर सिंह, एनएसएस प्रभारी वीरेंद्र कुमार,रमेश सिंह,डालचंद, मोहक दीक्षित,जितेंद्र कुमार, पीटीआई विजेंद्र सिंह, शिखरचंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे