मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया है, उन्होने अगले 06 माह के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता, ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट पर कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह के भीतर ही पुनः परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है
साथ ही गृह विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि शासन ने छह माह के अंदर पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेष परिवहन निगम की सेवा से अभ्यार्थियों को निशुल्क सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये है, वही यूपी पुलिस का पेपर दोबारा कराने की खबर मिलते ही युवाओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई।