
बिजनौर में धूमधाम के साथ महावीर जयंती मनाई गई, महावीर जयंती के शुभ अवसर पर बिजनौर शहर के शम्भा बाजार स्थित जैन मंदिर से भगवान महावीर की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई, शोभायात्रा जैन मंदिर से शुरू होती हुई शम्भा बाजार, सर्राफा बाजार, सिविल लाइन, शक्ति चौक से वापस होती हुई महावीर बाल विद्या मंदिर में जाकर संपन्न हुई, शोभायात्रा में अनेक झांकिया भी शामिल रही, शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे, इस मौके पर शोभा यात्रा का व्यापारियों द्वारा जलपान कराकर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।