बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता द्वारा थाना हल्दौर क्षेत्र के ग्राम बिलाई में चौपाल का आयोजन किया गया, चौपाल में लोगों से वाद-संवाद किया गया तथा स्मार्ट पुलिसिंग, मिशनशक्ति व डायल-112 तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, महिला चौपाल में थाना प्रभारी हल्दौर व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भी उपस्थित रहे, चौपाल में महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गई साथ ही उन्हें जागरूक करने का काम किया गया।