
धामपुर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर तहसील परिसर स्थित सभागार में तहसील प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम व अन्य अधिकारियों सहित तहसील और ब्लाक के कर्मियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम विजय वर्धन तोमर व संचालन लेखपाल मदन पाल सिंह ने किया, सभी अधिकारियों व कर्मियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, इस दौरान तहसीलदार कमलेश कुमार और बीडीओ अखिलेश कुमार ने भी विचार रखे, कार्यक्रम में नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।