
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की बिजनौर के विकास भवन प्रांगण में 131 वी जयंती मनाई गई, विकास भवन प्रांगण में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर डीएम सीडीओ व अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गए, विकास भवन प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला अधिकारी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वे भारत के विधि वेता अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, उन्होंने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया, बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक होने के साथ ही भारतीय गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे, जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, विशेष रूप से बच्चों, युवाओं और विद्यार्थी को बाबा साहब के जीवन चरित्र के बारे में अध्ययन करना चाहिए।