
धामपुर में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती धूमधाम से मनाई गई, अंबेडकर चौक ग्राम दित्तपुर से डॉ भीमराव अंबेडकर की षोभयात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई, षोभयात्रा रानी बाग कॉलोनी, षीला टाकिज, नौरंगाबाद, आरएसएम तिराहे, षाक्ति नगर से होते हुए वापस दित्तनपुर आकर संपन्न हुई, शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा, इस दौरान विषाल कुमार, रविंद्र कुमार, सन्नी सिंह जाटव, सोमपाल सिंह, गौतम कुमार, मुकेष कुमार, कृष्णावतार , कृष्णपाल , उपेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, कपिल कुमार, लेखराज सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक , लोकेंद्र सिंह, दीपक कुमार, हेमंत कुमार, सुनील कुमार, संजू, पंकज कुमार, कपिल कुमार, काशीराम , तेजपाल, छम्मन, राजीव बहादुर सिंह, विनोद कुमार, बंटी, सुमित कुमार आदि सहित भारी संख्या में महिलाए बच्चे आदि भी मौजूद रहे