
कोतवाली धामपुर मे आज नायब तहसीलदार और धामपुर कोतवाली इंचार्ज माधो सिंह बिष्ट द्वारा कोतवाली परिसर में 36 मोटरसाइकिल और तीन कारों की सरकारी बोली लगवाई गई, जिसमे जगह-जगह से आए ठेकेदारों ने अपनी बोली के लिए तय की गई रकम जमा की तथा बोली लगाने के लिए अपने नाम लिखवाये ओर सभी ने बोली लगाने का अधिकार प्राप्त किया, सरकारी बोली की कीमत एक लाख दस हजार रुपए रखी गई, बोली लगने के बाद टोकन नंबर 16 नजीबाबाद के ठेकेदार अनुज के नाम सरकारी ठेका छोड़ा गया, जिसमें 36 मोटरसाइकिलो की कीमत तीन लाख दस हजार रुपए और तीन कारों की कीमत दो लाख पैंसठ हजार में बोली समाप्त हुई, और 39 वाहनो का मालिक अनुज ठेकेदार बना और बाकी ठेकेदारों की बोली के लिए जमा की गई रकम वापस कर दी गई