
स्योहारा में स्विमिंग पूल की दीवार गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को गहन चिकित्सा के लिए मुरादाबाद ट्रामा सेंटर भेजा गया है, बता दें कि आरएसपी इंटर कॉलेज तिराहे पर एक स्विमिंग पूल काफी समय से चल रहा है, गर्मियों मे नगर के काफी लोग तैरना सीखने जाते है, इसके बराबर मे ही एक नाला निकल रहा है, नाले के पास ही तिराहे पर फल, सब्जियां, पकौड़े आदि के ठेले लगते हैं, आरएसपी इंटर कॉलेज मार्ग की ओर की दीवार काफी समय से जर्जर थी, देर षाम दीवार भरभरा के गिर गई, जिसमें अंडा पकौड़ी का ठेला लगाने वाला मौहल्ला हिन्दू चौधरियान निवासी पच्चीस बर्षीय मुन्ना सिंह सैनी दब गया, आसपास के लोगों ने तुरंत ही ईटे हटाकर उसे बहार निकाला और निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गये, जहां से गंभीर हालात को देखते हुए मुरादाबाद रैफर किया गया है।