रेहड़ के तुमरिया डेम की नहर में नहाने गये दो छात्रों की तुमरिया डैम की नहर में डूबने से मौत हो गई, बता दें कि जसपुर के गांव बढ़ियोवाला निवासल 16 वर्शीय लवप्रीत सिंह और रेहड़ के गांव नांगल निवासी 17 वर्शीय लवजीत सिंह दोनों आपस में दोस्त थे, जो अपने बाकी दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गये हुए थे, नहाते हुए लवप्रीत सिंह गहरे गड्ढे में चला गया और डूबने लगा, दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के लिए लवजीत सिंह भी आगे बढ़ गया, लेकिन वह तैरना में नहीं जानता था, गहरे पानी में चले जाने के कारण वह भी डूब गया, बाकी दोस्तों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके आस स्थानीय लोगों की मदद से दोनो के षवों को बाहर निकाला गया, इस घटना के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया, साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।