
अफजलगढ़ के कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित गांव खुशहालपुर के समीप दो बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, घायलों को 108 की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, बता दें कि उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर थाना जसपुर के गांव रायपुर निवासी आकाश कोतवाली अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव अगवानपुर में अपनी बहन के घर आया हुआ था, आकाश गांव खुशहालपुर में सामान लेने जा रहा था जैसे ही गांव खुशहालपुर के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से आमने सामने की भिड़ंत हो गयी, भिड़ंत में आकाश व थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी मोहन सिंह, गौरव कुमार तथा गजेन्द्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये, घायलों को 108 की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल मोहन सिंह, गौरव कुमार को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।