
बिजनौर में कार में सवार होकर परिवार के चार लोग यूपी से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रहे थे कि, इसी बीच रास्ते मे तेज़ रफ़्तार कार खड़ी मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली में जा भिड़ी जिससे मौके पर ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, बता दें कि कार में सवार होकर परिवार के चार लोग यूपी के बलरामपुर से हरिद्वार के लिए निकले थे, कि इसी बीच रास्ते मे बिजनौर के नजीबाबाद बाजोपुर सड़क किनारे मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई, बताया जा रहा हे कि हादसे के वक्त कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह से हादसा हुआ है, हादसे के बाद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची, पुलिस ने मृतकों के षवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।