
बिजनौर में जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान की शुरुआत नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम से रैली निकाल कर की गई है, 6 से 14 वर्ष के बच्चो का स्कूल में नामांकन कराने के लिए स्कूली बच्चों की रैली निकालकर शिक्षा को लेकर जागरूक किया गया, वही शिक्षा को बेहतर बनाने में सहयोग करने के लिए शिक्षकों को सम्मानित पत्र देकर उनका सम्मान बढ़ाया गया, बता दें कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बीजेपी सदर विधायिका सूची चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली छात्र छात्राओं की रैली को रवाना कर किया, नेहरू स्पोर्ट्स से शुरू हुई यह रैली काशीराम कालोनी प्राइमरी स्कूल में पहुंची, जहा जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की, साथ ही गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम षुरू किया गया, इस कार्यक्रम को कामयाबी की बुलन्दियों तक पहुंचाने के लिए, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह,, बीजेपी सदर विधायक सूची चौधरी द्वारा स्कूलों को गोद लिया गया। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने समाज को शिक्षित बनाने के लिए 5 स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए गोद लिया, कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, साथ ही छोटे बच्चों को पढ़ाई हेतु पुस्तकें भी भेंट की गई, इस मौके पर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा, बीएसए, सीडीओ, एसडीएम व शिक्षक मौजूद रहे।