
आज पूरे प्रदेश में एक साथ स्कूल चलो अभियान का प्रारंभ श्रावस्ती जनपद में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा हुआ, इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण धामपुर विधान सभा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जैतरा प्रथम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि धामपुर विधायक अशोक राणा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान, एसडीएम धामपुर विजय वर्धन सिंह तोमर उपस्थित रहे, विधायक अशोक राणा तथा ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का प्रारंभ किया, कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, इस कार्यक्रम का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम ए आर पी अल्हैपुर तथा टीम एआरपी बुढ़नपुर का सराहनीय सहयोग रहा, इस अवसर पर राजीव सिंह, हिमांशु रजावत, अंकित राणा ,नीरज कुमार, दीपक कुमार, अनुपम कुमार, नवनीत कुमार, नफीस अहमद, अरुण प्रकाश, उदिता सिसोदिया, नीरजा सिंह, अखिलेश कुमारी, प्रवेश रानी, अक्षय कौशिक, शिखा राजपूत, रीता सिंह, शैफाली सिंह, दीपशिखा, आशाराम, आफताब अली, अभिषेक भारद्वाज,सुनील कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, तथा रैली में परिषदीय विद्यालय के 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय यादव इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।