धामपुर में चंपा देवी मंदिर के पास एक महिला के गले से दो बाइक सवार डेढ़ तोले की सोने की चेन लूटकर ले गए, महिला शोर मचाती रह गई, बता दें कि चंपा देवी निवासी अंजू अग्रवाल पत्नी संदीप अग्रवाल बच्चों को स्कूल से लेकर घर आ रही थी तभी दो बाइक सवार आए और गले से चेन झपट कर फिल्मी अंदाज में फरार हो गए महिला शोर मचाती रहीं, लेकिन बदमाश को कोई नहीं पकड़ पाया, पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मोके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों और पूछताछ की आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं|