
अफजलगढ़ में कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रूपये के इनामी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, आरोपी का गैंगस्टर एक्ट में चालान कर दिया, बता दें कि नगर के मौहल्ला बेगम सराय निवासी याकूब उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल वहीद गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहा था, याकूब उर्फ मुन्ना के खिलाफ गैंगस्टर सहित अन्य मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई थी, कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि याकूब उर्फ मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास किये, मगर वह हत्थे नहीं चढ़ा, इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था, आरोपी चार माह से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर हरेवली अफजलगढ़ तिराहे से याकूब को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, कांस्टेबल राहुल चौधरी, कांस्टेबल विकास बाबू तथा कांस्टेबल सचिन कुमार आदि शामिल रहे