
बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा नवरात्र रमजान और आगामी विधान परिषद चुनाव व त्योहारों को लेकर प्रतिदिन शहर में पुलिस बल के साथ पैदल रूट मार्च किया जा रहा है, जिसको लेकर जनता उनकी प्रशंसा कर रही है कि एसपी डॉ धर्मवीर सिंह जनपद की सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिदिन पुलिस फोर्स के साथ रुट मार्च कर रहे हैं, बता दें कि त्यौहारों और चुनावों को लेकर बिजनौर के जिला प्रषासन भी पूरी तरह सतर्क है, आम जन को त्यौहारों और चुनावों के चलते किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए षहर में लगातार रूट मार्च और चैकिंग अभियान चलाया जा रहे हैं, इसी को लेकर एसपी ने बिजनौर की पुलिस को त्योहारों को लेकर अलर्ट कर दिया है, पैदल मार्च का उद्देश्य त्योहार नवरात्रि व माहे रमज़ान को लेकर शरारती तत्वों में खौफ का माहौल पैदा करना साथ ही आम जन में सुरक्षा का भाव जागरूक करना है।