
कोतवाली शहर के गांव स्वाहेड़ी में 26 मार्च की सुबह चोरी हुये पुट्टे व राशन के कोटे की रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान, उसके तीन पुत्रों व एक पोते ने 315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर राशन डीलर की हत्या कर दी थी, जबकि राशन डीलर के दो पुत्र गंभीर घायल हो गए थे। घटना में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी विकुल व पिंकू और पूर्व प्रधान राम बहादुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, वंही आज पुलिस ने इस हत्याकांड के फरार हत्यारोपी नवनीत और अहसास को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके ऊपर 50 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है।