
हिंदू तिथियों के अनुसार नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा कि हो गई है, यह प्रकृति प्रदत्त नववर्ष है जो वैज्ञानिक तथ्यों पर पूर्णता आधारित होता है, इस हिंदू नव वर्ष को लेकर बिजनौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से नव वर्ष प्रतिपदा का स्वागत हर्ष उल्लास के साथ पथ संचलन कर किया गया, स्वयंसेवकों द्वारा नगर की तीन शाखा हेडगेवार गट भागीरथी शाखा आवास विकास, सुदर्शन गट महादेव शाखा महादेवपुरम, गोलवलकर गट श्रीराम शाखा रामलीला द्वारा शहर के मुख्य चौराहों मार्गाे से होते हुए पथ संचलन किया गया, हाथो में दंड लिए गणवेश धारी स्वयं सेवको, आकर्षण झांकियों और बैंड ने पथ संचलन की भव्यता में और चार चांद लगा दिए, पथ संचलन में हाथो में दंड लिए गणवेश धारी स्वयं सेवक पूरे अनुशासन के साथ सीना ताने कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के पथ संचलन का शहर के मुख्य चौराहों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।