
धामपुर के ग्राम ठाठ जट निवासी आदित्य कुमार ने दिल्ली राज्य तीरन्दाजी संघ द्वारा दिल्ली में संपन्न हुई राजय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है, बता दें कि आदित्य कुमार धामपुर के आरएसएम डिग्री कॉलेज से स्नातक के छात्र हैं, और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली राज्य से तीरंदाज है, कांस्य पदक जीतने के बाद अपने कॉलेज वापस पहुचंने पर काच जितेंद्र चौधरी ने भी आदित्य कुमार बधाई और आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन किया|