
धामपुर नगर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया, पथ संचलन का शुभारंभ नगीना रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से हुआ, हाथो में दंड लिए गणवेश धारी स्वयं सेवको, आकर्षण झांकियों और बैंड ने पथ संचलन की भव्यता में और चार चांद लगा दिए, सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में स्वयं सेवक और नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया, अपने तय समय पर विद्यालय से भव्य पथ संचलन का शुभारंभ हुआ, वहां से नगीना चौराहा, नेजा सराय, मेन मार्केट, सुभाष चौके होते हुए मुख्य मार्गाे से होता हुआ पथ संचलन निकाला गया, पथ संचलन में हाथो में दंड लिए गणवेश धारी स्वयं सेवक पूरे अनुशासन के साथ सीना ताने कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे, पथ संचलन का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया, इस दौरान सुनील गुप्ता, डा. एनपी सिंह, राघव शरण गोयल, डा. इन्द्रदेव सिंह, अनिल के गोयल, अरूण कुमार, मुकुल सैनी, कामेश्वर राजपूत, संतोष राजपूत, आशीष राजपूत, भूपेन्द्र चौहान, मनोज चौहान आदि शामिल रहे।