
धामपुर के शिव कॉलोनी में दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान जगवती रानी, डॉ. ओमप्रकाष, उर्मिला देवी, स्व. कृपाल सिंह, इंद्रेष षर्मा पत्नी स्व. राजेष कुमार रहे, स्थापना कार्यक्रम में यज्ञाचार्य डॉ दिनेष चंद्र भारद्वाज रहे, दो दिवसीय स्थापना कार्यक्रम में माता रानी की विग्रह स्थापना की गई, इस दौरान पंचांग पूजन, नवग्रह पूजन, अन्न, जल, फल का पूजन किया गया, सभी भक्तगण माता रानी की भक्ति में लीन रहे, कार्यक्रम में हवन पूजन उपरांत सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया, इस दौरान भक्तगणों द्वारा कलष यात्रा भी निकाली गई, जिसमें कई भक्तजन मौजूद रहे।