
बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 8 वर्ष के मासूम की फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई, बता दें कि बर्थडे पार्टी के दौरान हुई मामूली कहासुनी में तीन युवकों के बीच फायरिंग से एक मासूम की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया, पूरा मामला मौहल्ला चाहषीरी का है, जहां देर रात एक परिवार में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जन्मदिन की पार्टी में चांदपुर से अपनी नानी के यहां जुनेद भी आया हुआ था।, जो डीजे पर डांस कर रहे लोगो का डांस देख रहा था, तभी अचानक कुछ युवको में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें यवको ने फायरिंग की, फायरिंग में उनके पास ही खड़े मासूम जुनेद के सर में गोली लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, आनन-फानन में लोग बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, उधर घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|