
अन्य 24 जिलों में इंटरमीडिएट का पेपर लीक होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है, बिजनौर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए जनपद के कॉलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। डीएम व एसपी ने स्थानीय वैदिक कन्या इंटर कॉलेज व बिजनौर इंटर कॉलेज में प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्थापित सीलिंग एवं पैकिंग तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रश्न पत्रों का मुआयना करने के लिए प्रश्नपत्र रखी जाने वाली सील्ड अलमारी को खुलवा कर देखा और विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नपत्रों के लिफाफों का अवलोकन किया।