बिजनौर मेें भाजपा जिला कार्यालय पर मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, अशोक कटारिया आदि नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया, बैठक का षुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, ष्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, बैठक में पहुंचे अतिथियों को बुके देकर और पटका पहनाकर स्वागत किया गया, भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार पर जनता ने विश्वास जताया है, पार्टी कार्यकर्ता जनता के विश्वास पर खरा उतरे और विधानपरिषद के चुनाव में भी जी जान से जुट जाएं, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को राम दरबार भी भेंट किया गया, साथ ही सभी ने वंदे मातरम गीत भी गाया, सइस दौरान जिला प्रभारी व क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, भारतेंदु सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।