योगी सरकार महिलाओं को लेकर जहां संवेदनशील है वही बिजनौर में एसपी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम को धार देना शुरू कर दिया है, आज बिजनौर पुलिस ग्राउंड में एसपी ने बीट आरक्षी महिला कांस्टेबलों व महिला अपराधों से संबंधित अफसरों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए गये हैं बता दें कि कल से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत होने वाली है, एक तरफ जहां मां शक्ति ने नौ रूपों में अवतार लेकर राक्षसों का नर संहार किया था तो वही महिला पुलिसकर्मी भी मां दुर्गा का रूप धारण कर गुंडों और मनचलो का इलाज करेंगी, सीएम योगी की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति को लेकर बिजनौर एसपी ने पुलिस लाइन में जिले की मिशन शक्ति से जुड़ी सैकड़ों महिला आरक्षीयो को बुलाकर गोश्ठी की, गोष्ठी के माध्यम से बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने जिले की समस्त बीट कांस्टेबल महिलाओ को महिला सुरक्षा को लेकर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं, किसी भी महिला पर कोई भी गुंडा या अपराधी या मनचला गलत नजर रखता है या छेड़छाड़ करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश एसपी ने दिए हैं। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक करने का भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी महिला सिपाही जागरूक करने का काम करेंगी। कल से नवरात्र शुरू हो रहे है और कल से ही मिशन शक्ति का असर दिखाई देना शुरू कर देगा। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को किसी भी कीमत पर होने नही दिया जाएगा।