
धामपुर के एस.बी.डी. महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग की ओर से ‘बदलते परिवेश में कला का महत्व‘ विषय पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया, डा. वर्षा रानी ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय कला रेखा प्रधान है, इसके अलावा उन्होंने कला के क्षेत्रों को नये-नये रूपों में समझाया, कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि कला ईश्वर का वरदान है, चित्रकला एक रोजगार प्रधान विषय है, प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह ने छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित कैनबास पेंटिंग, पॉट्स, टाईल्स पेंटिंग, हैण्डमेड सामान का निरीक्षण किया तथा कला को रोजगार परख बताया, इस दौरान छात्राआंे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी दिखाया गया, कार्यक्रम का संचालन ऋतु कौषिक ने किया, इस दौरान कार्यक्रम में तबस्सुम परवीन, गुलअफशा, सलोनी, चन्द्रश्री, सुष्मिता, लक्ष्मी, सोनिका, तनु आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डा. पूनम चौहान, डा. चारू अग्रवाल, डा. रेनू चौहान, डा. अदिति सिंधु, सारिका शर्मा, मुकेश कुमार आदि शिक्षे-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।