बिजनौर जिले में मौहल्ला नई बस्ती का रहने वाला साकिब बीती 25 तारीख से लापता था, जिसकी बरामदगी को लेकर परिजन लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे, काफी तलाश करने के बाद साकिब की बाइक बिजनौ बैराज घाट के पास मुजफ़्फरनगर में पड़ने वाली रामराज चौकी के पास से बरामद हुई थी, वहीं अब साकिब का षव मुजफ़्फरनगर के मीरापुर में पड़ने वाली गंगा से बरामद हो गया है, आपको बता दे कि साकिब अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर से कही चला गया था, और साकिब ने अपने मोबाइल फोन में आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें साकिब अपने पिता से उनके लिये कुछ न कर पाने के लिए माफी भी मांग रहा है, वहीं पुलिस ने साकिब के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।