बिजनौर में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुये कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है। दरअसल बिजनौर के रामपुर बकली पावर स्टेशन में पावर स्टेशन के एसएसओ से चार पांच लोगों द्वारा जमकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में रोश व्याप्त हो गया था, जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन आरोपियों की अभी तक गिरफ़्तारी नही हुई, जिसको लेकर कर्मियों ने 2 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने पर कार्यबहिश्कार करने की चेतावनी दी