बिजनौर में शहर कोतवाल राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टि से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, क्षेत्र के शक्ति चौराहे पर चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाये लोगों और लापरवाही के साथ दुपहिया वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान काटे, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई, इस दौेरान सिविल लाइन चौकी इंचार्ज सुभाष धनकड़ ने बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाने वालों के भी चालान किये, चैकिंग अभियान में भारी पुलिस बल भी साथ रहा।