
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत स्योहारा के ब्लॉक बुढ़नपुर में निशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ब्लॉक के सभी गांव में राशन डीलरों व मुख्य अतिथियों द्वारा अन्न महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, कार्ड धारकों को राशन वितरित करने के लिए जारी किये थैलों में ही राशन बांटा गया, इस मौके पर स्योहारा से भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, तहसील प्रभारी नसीम अहमद, सहसपुर से भाजपा मंडल महामंत्री भूपेंद्र चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, कानूनगो मुनीराम सिंह, नोडल अधिकारी अनिल कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी माधव राणा, ग्राम प्रधान पति अब्दुल वाजिद आदि लोग मौदजू रहे।