
स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम किवाड़ में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में तेंदुए का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद ग्रामीणों की भी तेंदुए को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई, बता दें कि बाबू राम के खेत मे एक तेंदुए का शव दिखाई दिया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, वन विभाग से अनिल सिंह व अन्य कर्मी मोके पर पहुंचे तथा अपने आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही बता दें कि पिछले महीने ही नगर से सटे दीनदार पुर में एक गुलदार का शव कुएं में मिला था तो आज इस तेंदुए के शव से वन विभाग में हलचल मची हुई है, फिलहाल तेंदुए की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।