
स्योहारा के सहकारी गन्ना विकास समिति की ओर से वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्त समस्याओं को समिति सभासदों द्वारा रखा गया, विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान के सुझाव दिए गए इस दौरान गन्ने में होने वाले रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उससे बचाव के उपाय बताए गए इसी के साथ भारी बारिश की वजह से जो गन्ने की प्रजातियां बर्बाद हुई है और उनमें रोग लगे हैं उस प्रजाति के गन्ने को न बोने की अपील की गई, डेलिकेट मेम्बरों द्वारा किसानों की समस्याओं को रखते हुए गन्ने का भुगतान चीनी मिल द्वारा 15 दिनों के अंदर करने की मांग की गई सीज़न में किसानों का सट्टा बन्द न करने की मांग गइ, गन्ना पर्ची समानता के साथ उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को दिक्कतें न हों, शुगर मिल की और से गन्ना लाने वाले किसानों के लिए टीन शेड,जल व शौचालय की व्यवस्था आदि की मांग की गई, इस मौके पर वरिष्ठ गन्ना उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, गन्ना उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, एससीडीआई वीरेंद्र नाथ सहाय, विशेष सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, व डेलिकेट मेम्बर डॉ अभय वीर सिंह ढाका, नवाब अतहर अली,राकेश चौधरी,हरि सिंह,श्याम सिंह अहलावत, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एससीडीआई वीरेंद्र नाथ सहाय ने की व संचालन रिटायर्ड बड़े बाबू जावेद शम्स ने किया।