धामपुर शुगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुत्र ईशान गोयल द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें जलील पुर खादर क्षेत्र में गांव बलिया नगली, अलीपुरा, महमूदपुर, बेरखेड़ा, नारनौर, ढीवरपुरा आदि गांव में किसानों से संपर्क किया व बाढ़ से होने वाले नुकसान का भी जायजा लिया, ग्राम बलिया नगली के गुरुद्वारा में सिख समुदाय के किसानों के साथ मत्था टेका व किसानों से वार्ता की सभी किसानों ने मिल के मालिक ईशान गोयल को सरोपा तलवार भेंट कर स्वागत किया, इसी के साथ जलीलपुर में मुख्य बाजार में भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव हुकम सिंह के प्रतिष्ठान पर भारी संख्या में किसानों ने किसान यूनियन का पटका पहनाकर स्वागत किया, गांव अलीपुरा में वाइस चेयरमैन सहकारी गन्ना समिति चांदपुर के आवास पर भी किसानों के साथ वार्ता की सभी किसानों को आश्वासन दिया गया की विगत वर्षों की भांति आगे भी किसानों का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान समय पर होता रहेगा और अधिक से अधिक मात्रा में चीनी मिल द्वारा अपनी कार्यक्षमता बढ़ाकर गन्ने की समय से खरीद की जाएगी
सभी किसानों को अधिक पैदावार बढ़ाने के गन्ने की नए-नए तकनीकी विधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की जिससे किसानों की पैदावार मैं वृद्धि हो और चीनी मिल को भी अधिक से अधिक मात्रा में गन्ना मिले, उन्होंने बताया की वर्तमान में धामपुर चीनी मिल गन्ने के जूस से सीधे एथेनॉल बनाती है और आवश्यकतानुसार चीनी का निर्माण किया जाता है प्रतिवर्ष चीनी मिल नई नई टेक्नोलॉजी के साथ चीनी मिल में तकनीकी सुधार पर काफी बजट खर्च करती है जिसका सीधे लाभ उद्योग के साथ-साथ किसानों को भी मिलता है, उन्होंने सभी किसानों से कहा आपकी वजह से धामपुर चीनी मिल का पेराई में पूरे भारतवर्ष में रिकॉर्ड बना है यह सब किसानों की मेहनत व लगन से हासिल हुआ है, इस अवसर पर धामपुर मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह, गन्ना प्रबंधक लाल बहादुर सिंह, दिनेश राजपूत व क्षेत्र के गन्ना इंस्पेक्टर दुष्यंत कटारिया ,गौरव चौधरी ,विकास कुमार उपस्थित रहे