
स्योहारा थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव की नहर में एक युवती शव पड़ा हुआ मिला, मौके पर पहुंची स्योहारा पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया, मृतक युवती की शिनाख्त ग्राम चक मोहम्मद नगर थाना धामपुर निवासी 21 वर्षीय काजल पुत्री नरेंद्र के रूप में हुई है जो कि बीती 15 मार्च से लापता बताई जा रही है, बता दें कि धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक मोहम्मद नगर उर्फ़ मिलक निवासी नरेंद्र कुमार ने जीतनपुर गांव के रहने वाले लवली पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से अपनी पुत्री को बरामद करने और आरोपी लवली के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी, आरोपी लवली ई रिक्शा बनाने का काम करता है और अपने घर से फरार बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस ने यवुती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।