
कम आयु के दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर समय रहते उनका सुधार कर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के मकसद से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, समेकित शिक्षा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिव्यांग बच्चों की शारीरिक बाधाओं की जांच कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस प्रशिक्षण में विकासखंड क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही, बता दें विकास खंड बुढ़नपुर क्षेत्र के स्योहारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के आदेशानुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिन का प्रषिक्षण दिया गया, जिसमें दिव्यांगता से संबंधित जानकारी, रोकथाम, पहचान और बचाव के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया, प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ओमवीर सिंह और प्रदीप कुमार ने भाग लिया, मास्टर ट्रेनर ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कम आयु के दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर और समय से उनका सुधार करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है ताकि ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके, इस दौरान एआर पी नफीस अहमद और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा रानी का विषेश सहयोग रहा।