
धामपुर में इंडियन बुक डिपो एंड स्पोर्टस की ब्रांच का स्टेशन रोड पर उद्घाटन हुआ, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेष महामंत्री मुकुल अग्रवाल, प्रदेष उपाघ्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, युवा प्रदेष प्रभारी तस्लीम अहमद नूरपुर, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहानको जावेद रहमान षम्सी द्वारा शॉल ओढ़ाकर एव बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर ब्रांच का शुभारम्भ किया गया, इस दौराननगराध्यक्ष एसपी सलूजा, मौहम्मद इलियास, अमित अग्रवाल, दिनेश चंद्र नवीन, नवीनगुप्ता, शोएब मैक्स, असलम फरीदी, सलमानफरीदी, सुहैल डिजाइनर, अजीत चावला, हिमांशु विश्वास , देवेंद्र सलूजा, हरपाल चावलाआदि लोग मौजूद रहे।