
स्योहारा के आरएसपी इंटर कॉलेज में नगरपालिका परिषद् व आरएसपी इंटर कॉलेज की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम स्काउट प्रभारी रामसेवक के दिशा निर्देशन में स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा किया गया, प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है, इसे अपनाकर ही अपने भारत देष को स्वच्छ बना सकते हैं, नगरपालिका परिशद के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल द्वारा स्वच्दता के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया गया, स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अवसर पर आरएसपी इंटर कॉलेज में चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता की प्रदर्शनी की गई, प्रदर्षनी में जीव विज्ञान की छात्रा दीपिका कुमारी ने चित्रकला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 10 की छात्रा वंशिका ने द्वितीय, कक्षा आठ की छात्रा दीपांशी तृतीय स्थान पर रही, निबंध प्रतियोगिता में परिणीता त्यागी ने प्रथम स्थान, स्लोगन प्रतियोगिता में आषी आर्य प्रथम, पर रही, स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में मौहम्मद जावेद, विजेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता डालचंद, जीव विज्ञान प्रवक्ता कांता प्रसाद पुष्पक , रघुवीर सिंह, रमेश सिंह आदि सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।