धामपुर के सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग की ओर से किया गया तथा संचालन डॉ अल्पना सिंह द्वारा किया गया, इन अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा हिंदी सेवी सम्मान का प्रारम्भ किया गया, बता दें कि यह सम्मान हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कन्या इंटर कॉलेज, धामपुर की हिंदी की सेवानिवृत शिक्षिका विनोद शर्मा और कवि एवं साहित्यकार अनिल शर्मा अनिल को प्रदान किया गया, इस अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से महाविद्यालय की प्रथम वार्षिक हस्तलिखित पत्रिका अन्विति के दूसरे अंक का लोकार्पण किया गया, पत्रिका की सम्पादक हिंदी विभाग की सहायक आचार्या डॉ अल्पना सिंह ने बताया कि इस वर्ष पत्रिका का भाषा, साहित्य और समाज में मीडिया की भूमिका विषय पर आधारित विशेषांक था जिसमें शिक्षक और छात्राओं ने सराहनीय लेख लिख कर योगदान दिया
साथ ही पंद्रह दिवसीय हिंदी पखवाड़े में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया तथा सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये, प्राचार्या पूनम चौहान ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शंकर लाल शर्मा ने हिंदी की वर्तमान स्थिति पर विचार व्यक्त कर सभी को लाभान्वित किया, हिंदी विभाग से डॉ रेणुका सिंह, डॉ पंकज कुमार और सुरभि शर्मा ने सक्रिय रूप से योगदान दिया, इस अवसर पर डॉ बिमला, डॉ अर्चना, डॉ रेनू चौहान, डॉ कनक चौहान, डॉ सुरभि शर्मा, डॉ पूनम रानी, नीलम पाल, सुषमा सिंह, डॉ पायल शर्मा, डॉ रेशू अग्रवाल, अर्चना कुन्तल, रितु देवी, मीनू शर्मा के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा।