
बिजनौर में शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली की दुकान में आग लग गई कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया, बता दें कि मोहल्ला चाहषीरी में एके इलेक्ट्रिक के नाम से बिजली के सामान का एक बहुत बड़ा शोरूम था, जिसके ऊपर दो मंजिला इमारत थी, दुकान स्वामी आरिश हसन खान ने बताया है कि लगभग 7 बजे दुकान से लोगों ने धुआं उठता देखा तो दुकान स्वामी को इसकी सूचना दी गई, आग इतनी विकराल थी कि मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, उसके बाद चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने नगरपालिका के पानी के टैंक की व्यवस्था कराई, आग ने लगभग 3 घंटे में काबू पाया, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे, उन्होंने पीड़ित परिवार को तसल्ली देते हुए मदद का पूरा आश्वासन दिया, साथ ही बता दें कि दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।