
रोडवेज बसों में त्योहारों पर मिलने वाले ऑफर की कटौती से नाराज व अपने एक साथी के ट्रांसफर से नाराज होकर रोडवेज कर्मियों ने बिजनौर शहर के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बिजनौर में रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है रोडवेज का संचालन बंद होने से शहर में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , बता दें कि बिजनौर में रोडवेज कर्मचारियों ने एआरएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार व त्योहारों पर मिलने वाले ऑफर की कटौती से नाराज होकर हंगामा काटा, रोडवेज कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने तक धरने की चेतावनी दी है।